RASHTRADEEP NEWS

यह घटना बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ की है। जहां बुधवार दोपहर 3 बजे से देर रात तक धीरे-धीरे बारिश के कारण रात 8.30 बजे गांव बीरमसर में कालूराम इसरराम ढूकिया का कच्चा मकान बरसात से गिर गया। और तीन भेड़ व एक बकरी की मलबे में दबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी सरपंच और पटवारी को दी और मुआवजे की मांग की है। अत्यधिक बारिश के चलते जिले के कई गांव जलमग्न हो गए है। वहीं इस बारिश के कारण कई किसान परिवार खुले छत हो गए है।