बीकानेर जिले के खाजूवाला का है। मामला KYD नहर से निकलने वाले PHM माइनर का है। जहा आज 32 हैड पर काफी संख्या में किसान एकत्रित हुए। सिंचाई विभाग अधिकारियों को घेरा ओर PHM माइनर में कम पानी चलने से किसान आक्रोशित है। सिंचाई विभाग के XEN व AEN भी मौके पर मौजूद रहे।
किसानों ने कहा- पहले माइनर में लगी ठोकर को हटाए। सिंचाई विभाग अधिकारियों ने माना PHM माइनर में पानी कम चल रहा है। 3 जून को लगी थी सिचाईं विभाग ने ठोकर।