Bikaner News
बीकानेर जिले के नोखा के रासीसर गांव में 13 अप्रैल को हुई एक सनसनीखेज वारदात में पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर 24,600 नकद छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित सुनील पुत्र सहीराम बिश्नोई ने नोखा थाना पुलिस को रिपोर्ट देकर गांव के ही मदनलाल, विक्रम, नरेन्द्र और शिवराज पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने सुनील और उसके पिता के साथ मारपीट की, जेब से नकदी छीन ली और खुलेआम जान से मारने की धमकियां दीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।