Bikaner News
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में फाइनेंस किश्तों को लेकर हुए। जिसमें मारपीट के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। एक पक्ष ने मोटरसाइकिल छीनकर अगवा करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया, वहीं दूसरे पक्ष ने मारपीट कर सोने की चेन व नकदी लूटने का मामला दर्ज कराया है।
प्रताप बस्ती निवासी तैयब काजी की रिपोर्ट के अनुसार, उसका भाई हारून 29 मार्च को रीड़ी गांव की ओर काम पर जा रहा था। रास्ते में जनाना फाइनेंस कंपनी के अमीर खान तेली व अन्य ने उसे रोका, किश्त व अपने खर्च के लिए पैसे मांगे और मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल छीन ली और उसे अगवा कर रेलवे स्टेशन फाटक की ओर ले गए। जब परिवादी अपने पिता के साथ मौके पर पहुंचा, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
वहीं, दूसरे पक्ष से माणकराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह जैना स्मॉल फाइनेंस बैंक में एरिया मैनेजर है। हारून काजी ने अपनी पत्नी के नाम से लोन लिया था, जिसकी कई किश्तें बकाया थीं। 29 मार्च को जब वह श्रीडूंगरगढ़ आ रहा था, तो रेलवे फाटक बंद होने के दौरान आमीर व सोहनलाल के साथ खड़ा था। इसी दौरान हारून, तैयब, उनके पिता सफी काजी व अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उसके गले से सोने की चेन व 20 हजार रुपये, जबकि आमीर की जेब से 7,950 रुपये छीन लिए। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।