RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के लूणकरणसर के रोझा चौराहे की है। जहां शॉर्ट सर्किट के कारण कैंटर में आग लगी। बताया जा रहा है कि, हरियाणा से कैंटर में कोलायत का एक परिवार आ रहा था। जिसके चलते चाय पीने के लिए कैंटर रुका ओर कैंटर में महिला और बच्चे बैठे थे। सर्दी के चलते गाड़ी को लॉक करा हुआ था। इसी दौरान अचानक केबिन में आग लग गई।
जब आग लगते ही मौजूदा महिला ओर बच्चे चिल्लाने लगे तो मौके पर हारून कुरैशी, इमरान खान, सद्दाम कुरैशी, सोहेल पड़िहार तुरंत जाकर गाड़ी का लॉक तोड़कर के उनको बाहर निकाला और अपनी कैंपर गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिलाओं और बच्चों को छुट्टी दे दी गयी। बड़ी बात यह रही कि समय रहते बच्चों और महिलाओं को बचा लिया गया नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।