Bikaner News
बीकानेर के रानी बाजार में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पांच नंबर रोड स्थित सिने मैजिक के पास एक मकान में अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। इस बीच, मौके पर मौजूद विजय कुमार ने अदम्य साहस और समझदारी का परिचय देते हुए धधकते गैस सिलेंडर को घर से बाहर निकाल दिया और आग पर काबू पा लिया। यदि समय रहते विजय कुमार ने यह कदम नहीं उठाया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार, मकान में रखे फ्रिज से गैस का रिसाव हो रहा था। जिससे आग भड़की और सीधे सिलेंडर तक जा पहुंची। हालांकि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था, लेकिन फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों के प्रयास से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्रवासियों से गैस उपकरणों की समय-समय पर जांच कराने की अपील की है।