RASHTRADEEP NEWS
इस संबंध में बीकानेर के चौधरी कॉलोनी गंगाशहर निवासी राजेश बिश्नोई ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि सुधीर ज्याणी, सीताराम ढाकला, मनोज तरड़, अमित बिश्नोई 2 अन्य ने मारपीट कर 4350 रुपए व एक सोने की चेन छीन ली। पुलिस ने मामला दर्ज जाँच शुरू की है।