RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला को डरा धमकाकर चार माह खेत में रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीडित ने रिपोर्ट में बताया गया है कि 10 माह पूर्व छत्तरगढ़ निवासी वीरपाल बावरी उसे सूरतगढ़ से बहला-फुसलाकर लेकर आया था। उसने 465 आरडी में कोल्डड्रिंक्स में नशीली दवाई पिलाई और उसके साथ बज्जू के पास किसी खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। उसे डरा-धमकाकर करीब चार माह तक खेत में ही रखा। बाद में बिरधवाल हेड घर ले गया और 10 दिन रखकर दुष्कर्म किया। आरोपी के भाई राजेन्द्र, मां मगना और पिता मूंसीराम ने भी सहयोग किया। बाद में उसके जेवरात छीन लिए और घर से निकाल दिया। एसएचओ संदीप कुमार के अनुसार पीड़िता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।