RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के नोखा के बेरासर गांव के पास एक ढ़ाणी की है। जहां आग लगने से घरेलू सामान व मवेशियों के जिंदा जल गए।
जानकारी के मुताबिक लेखराम मेघवाल की ढ़ाणी में आज आग लगने से ढ़ाणी में बंधी एक गाय व चार बकरीयां जिंदा जल गईं। वहीं एक गाय की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। साथ ही, आग मे घरेलू व अन्य सारा सामान भी जल कर राख हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर दमकल पहुंचा और आग पर काबू पाया।