RASHTRADEEP NEWS
यह सड़क हादसा 19 अप्रैल बीकानेर के रोही किल्चु का है। सड़क हादसे में पांच लोगों के चोटिल हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में नापासर के उतरादा बास के रहने वाले बाबुलाल मेघवाल ने मारूती सुजुकी नम्बर SP17- G-7571 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
देवीङ्क्षसह राजपूत के खेत के पास रोही किल्चु की है। प्रार्थी ने बताया कि कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसकी टैक्सी को टक्कर मार दी। जिससे उसकी टैक्सी क्षतिग्रस्त हो गयी और टैक्सी में मौजूद प्रार्थी, मनोहर, शिवलाल, महेन्द्र, अनिल चोटिल हो गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।