RASHTRADEEP NEWS
एक ही परिवार के पांच लोगों ने की आत्महत्या। मृतकों में पति-पत्नी और 3 बच्चे शामिल हैं। इनमें से 4 का शव फंदे पर लटका मिला, जबकि एक ने जहर खाकर सुसाइड किया है। मामला बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर इलाके का है।
जानकारी के अनुसार, मुक्ता प्रसाद नगर क्षेत्र के अंत्योदय नगर के रहने वाले है। परिवार कर्ज से परेशान होने की भी बात सुनने में आ रही हैं । माना जा रहा है कि पहले चार लोगों ने फंदे से लटक कर सुसाइड किया। इसके बाद पांचवें ने जहर खाया है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम भी मौके पर पहुंची हैं। पांचों शव पीबीएम अस्पताल में रखवाए गए हैं।