Bikaner Crime News
बीकानेर शहर के लालगढ़ क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरी विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। घटना ने पुलिस प्रशासन और होटल इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया है।
बताया जा रहा है कि यह विदेशी महिला घूमने के उद्देश्य से बीकानेर आई थी और लालगढ़ परिसर के एक होटल में ठहरी हुई थी। उसी होटल में उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया गया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए पीड़िता को PBM अस्पताल भेजा। जहां मेडिकल जांच के लिए विशेष मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने पुष्टि की है कि मेडिकल टीम विदेशी महिला की चिकित्सकीय जांच करेगी। वहीं, पुलिस अधीक्षक सिंह सागर ने कहा है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपी को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन सूत्रों के मुताबिक होटल स्टाफ और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।