RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले श्रीडूंगरगढ़ के जाखासर नया गांव की है। जहां कृषि कार्य करते वक्त बूस्टर से करंट लग जाने से पूर्व सरपंच की मौत हो गई।
मौके पर ही परिजन उन्हें उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उनकी मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचन मिलने पर पुलिस ओर गांव के लोग भी मौके पर पहुंच। फिल्हाल मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक पूर्व सरपंच का नाम गुलाब सिंह है।