RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के कृषि मंडी के गेट के पास की है। जहां 24 सितम्बर की दोपहर 12:15 बजे पुलिसकर्मी बनकर हजारो रुपए पार कर लिए। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में पुगल के रहने वाले अन्नाराम पुत्र पुराराम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, काम से आया मंडी आया हुआ था। इस दौरान कुछ लोग सादे वस्त्रों में आए और खुद को पुलिसकर्मी बताया। जिसके बाद उन्होंने ने मेरा बैग को चैक किया। जिसमें 45 हजार रूपए थे। बैग चैक के दौरान उन्होंने 45 हजार रूपए निकल लिए और अखबारों से भरा हुआ एक लिफाफा बैग में डाल दिया। फिर कहा कि आपके पैसे रख दिए है। जब याचक ने लिफाफा देखा तो उसके पैसे गायब। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।