Rajasthan News
बीकानेर में 55 साल पुराने पट्टों में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। सिटी इंप्रूवमेंट कमेटी (CIC) द्वारा जारी बताए गए करीब 40 पुराने पट्टों को फर्जी पाए जाने के बाद, बीडीए (BDA) ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है। यह एफआईआर रिकॉर्ड प्रभारी यतिन सोईन की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, इन पट्टों को कूटरचना (Forgery) के जरिए तैयार किया गया और कार्यालय रिकॉर्ड में इनका कोई उल्लेख नहीं मिला है। बीडीए का कहना है कि न तो ये पट्टे CIC द्वारा अधिकृत रूप से जारी किए गए थे और न ही इनकी कोई विधिवत स्वीकृति मौजूद है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर उन्हें असली बताकर इस्तेमाल किया, जिससे विभाग की कीमती संपत्तियों के दुरुपयोग की कोशिश की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत जांच शुरू कर दी है।