Bikaner News
बस खरीदने के लिए लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में खतुरिया कॉलोनी निवासी रतनलाल गहलोत ने जेएनवीसी पुलिस थाने में नगेन्द्र सिंह, गंगा फाइनेंस व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
परिवादी का आरोप है कि 22 अक्टूबर 2024 को गंगा फाइनेंस के माध्यम से उसे स्लीपर बस खरीदने के लिए लोन दिलाने का झांसा दिया गया। आरोपी ने कागजी प्रक्रिया के नाम पर मोटी रकम ले ली, लेकिन न तो लोन मिला और न ही उसके द्वारा दिया गया चैक वापस किया गया।इस्तगासे के माध्यम से मिली रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस पूरे प्रकरण में वित्तीय लेन-देन और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है।