Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: वेटर की नौकरी का झांसा देकर की लाखो की ठगी, फर्जी आईडी से खुलवाया बैंक खाता…
Image

बीकानेर: वेटर की नौकरी का झांसा देकर की लाखो की ठगी, फर्जी आईडी से खुलवाया बैंक खाता…


Bikaner fraud case

बीकानेर शहर में फर्जी पहचान पत्र के जरिए बैंक खाता खोलकर भारी भरकम राशि के लेन-देन का एक और मामला सामने आया है। इस बार पीड़ित एक शटरिंग का काम करने वाला अनपढ़ व्यक्ति है, जिसके नाम पर फर्जी दस्तावेज बनवाकर 11 लाख रुपये से अधिक का लेन-देन किया गया।

मामला मुक्ताप्रसाद नगर थाने के रामपुरा बस्ती, गली नंबर 10 निवासी पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी बंटी पुत्र रमजान (रामपुरा बस्ती) और मुजम्मिल अहमद (धोबी तलाई, गली नंबर 13) उसके जान-पहचान के लोग हैं। दोनों ने उसे शादी समारोहों में वेटर का काम दिलाने का झांसा देकर भरोसे में लिया। उन्होंने कहा कि दिन में शटरिंग और रात को वेटरिंग करने से उसकी आमदनी दोगुनी हो जाएगी।

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने बैंक खाता खुलवाने की बात कही, जबकि उसका पहले से ही एक खाता था। इसके बावजूद आरोपियों ने आधार कार्ड लेकर फर्जी पहचान पत्र बनवाया और एक निजी बैंक में नया खाता खोल दिया। इस खाते के जरिए उन्होंने 11 लाख से अधिक की अवैध लेन-देन की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का कहना है कि उसकी अनपढ़ता और भरोसे का आरोपियों ने गलत फायदा उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *