Bikaner/बीकानेर –
यह मामला बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र का है। जहां 23 जनवरी को भुजिया बनवाने के लिए मंगाए तेल के ड्रम में पानी डालकर भेज दिया। इस संबंध में फौजी कॉलोनी निवासी नंदकिशोर कुम्हार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक का कहना है कि, मुन्नीराम से भुजिया बनाने के लिए तेल खरीदता था। जिसके चलते मुनीराम ने 1 लाख 93 हजार रुपए के तेल की जगह पानी भेज दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।