RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले के राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के प्रबंधक सौरव मित्तल ने गंंगाशहर पुलिस थाने में दो मुकदमे दर्ज करवाए है। जिसमे याचक ने बताया कि 5 मई 2022 को मेघराज बोहरा पुत्र श्रीराम बोहरा निवासी साले की होली और ओमप्रकाश सोनी पुत्र भंवरलाल सोनी निवासी गांधी चौक ने करीब 5 लाख का गोल्ड लिया। जिसके बाद अभी तक पैसे नहीं भरे और लगातार किश्त में चुकाने में डिले करता रहा।
ओर वही दूसरा मामला ठंठेरों मोहल्ला निवासी विजय शंकर सोनी पुत्र पूनम चंद सोनी और ओमप्रकाश सोनी पुत्र भंवरलाल सोनी निवासी गांधी चौक के खिलाफ दर्ज करवाया है। याचक ने बताया कि दोनो आरोपित ने 22 अप्रैल 2022 को 3 लाख 21 हजार रूपए का गोल्ड़ लोन लिया और अभी तक किश्त नहीं भरी और साथ ही बैंक से धोखाधड़ी करी।