Bikaner News
बीकानेर जिले के नोखा में भाटो की टंकी निवासी कन्हैयालाल ने नोखा थाने में पुखराज सोनी और कपिल शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
आरोप है कि दोनों ने मार्च से अप्रैल 2025 के बीच कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कन्हैयालाल से 33 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी अमित स्वामी को सौंपी है।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने और लोगों को भी शिकार बनाने की कोशिश की थी। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।