RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर के सदर पुलिस थाने का है। जहां फर्जी दस्तावेज बना कर भाई ने भाई से धोखाधड़ी करी। इस संबंध में कुचीलपुरा निवासी अली मोहम्मद पुत्र खुदाबक्श ने व्यास कॉलोनी निवासी आमीन मोहम्मद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, हमारे पैतृक मकान पर हमारा भी हक है, लेकिन भाई आमीन मोहम्मद ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके फर्जी तरीके से अन्य व्यक्ति के साथ इकरारनामा उक्त मकान बेच दिया, जबकि मकान बेचने का अधिकार आमीन मोहम्मद के पास नहीं है। आमीन व अन्य ने आपसी मिलीभगत कर खुद को लाभ पहुंचाने ओर मुझे नुकसान पहुंचाने की नियत से यह धोखाधड़ी करी है। नकली दस्तावेज तैयार कर उसने चलन में लाकर उनको असली के रूप में प्रयोग करके धोखाधड़ी करी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।