Bikaner News
बीकानेर जिले की महाजन पुलिस ने गोपेरां से घणियासर रोड स्थित रोही ढाणी के पास चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा। पुलिस टीम ने मौके से 10 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा और उनके कब्जे से ₹31,530 नकद एवं जुआ सामग्री जब्त की।
गोपनीय सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने पल्लू, जैतपुर, सुंई और गोपेरां ढाणी के आरोपियों को रंगे हाथों दबोच लिया। सभी के खिलाफ 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।