RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के पीबीएम के जनाना अस्पताल के सामने रविवार को एक चाय के ठेले पर गैस सिलेंडर में आग लग गई। चाय के ठेले के पास ही रैन बसेरा संचालित है। गनीमत रही जलते सिलेंडर को एक युवक ने दूर फेंक दिया और आग को बुझाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
बताया जा रहा है कि, रैन बसेरा के पास चाय का ठेला लगा था। ठेले पर रखे सिलेंडर में सुबह करीब पौने सात बजे अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें देखकर समाजसेवी हरिकिशन सिंह राजपुरोहित, भैरुंलाल सेन व राकेश चांवक्या दौड़ कर मौके पर पहुंचे। राजपुरोहित ने जलते सिलेंडर को दूर फेंका और भीगी हुई कंबल व बिस्तर को फेंका। 35 मिनट की मशक्कत के बाद सिलेंडर में लगी आग को बुझाया जा सका। आग बुझाने में पांच फायर सिलेंडर का उपयोग किया गया।
WhatsApp Group Join Now