🟡 Bikaner to Delhi Vande Bharat Express
बीकानेर वासियों के लिए बड़ी सौगात मिलने जा रही है। PM Narendra Modi 25 सितंबर को राजस्थान दौरे के दौरान बांसवाड़ा से वर्चुअल माध्यम से तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें बीकानेर से दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। इसके साथ ही जोधपुर से दिल्ली और उदयपुर से चंडीगढ़ रूट पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होगी।
बीकानेर से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की घोषणा पर भाजपा युवा मोर्चा बीकानेर देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। “उन्होंने कहा कि, यह ट्रेन बीकानेर की जनता के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी। अब यात्रियों को दिल्ली तक तेज़, सुरक्षित और आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ से बीकानेर का कनेक्टिविटी नेटवर्क और मज़बूत होगा। साथ ही व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच और विकासपरक नीतियों का परिणाम बताया।”