Bikaner News
बीकानेर जिले के पांचू रोड स्थित मनोहर सिंह के ढ़ाबे पर 12 मार्च की रात को लूट की वारदात हुई। बदमाशों ने दिनेश डेलू नामक व्यक्ति पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।
पीड़ित दिनेश डेलू ने बताया कि शिव सिंह, गोपाल सिंह और अन्य आरोपियों ने उसे घेर लिया और सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। खुद को बचाने के प्रयास में उसके हाथ पर गहरी चोट आई, जिससे हाथ फ्रैक्चर हो गया। इस बीच आरोपी उसकी सोने की चेन छीनकर मौके से भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही इस मामले में खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।