Bikaner News
हिंदू नववर्ष 30 मार्च और मार्च क्लोजिंग 31 मार्च के चलते अनाज मंडी दो दिनों तक पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की नीलामी नहीं होगी।
हालांकि, 1 अप्रैल से मंडी फिर से खुलेगी, और नीलामी प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इस बार व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए ब्लॉक वाइज बोली प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इससे किसानों को अपनी उपज के बेहतर दाम मिलने की संभावना बढ़ेगी और व्यापारियों को भी नीलामी प्रक्रिया में सुचारू रूप से भाग लेने का अवसर मिलेगा। किसानों और व्यापारियों के लिए यह एक राहतभरी खबर है, क्योंकि ब्लॉक वाइज बोली प्रणाली से नीलामी अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक होगी।