RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ की है। जहां एक हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद एक पीडिता ने उसके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए है। जिससे अपराधी की मुश्किलें ओर बढ़ गई है।
पीडिता ने भानीनाथ उर्फ भानीड़ा पर जब वह नाबालिग थी तभी से डरा धमकाकर दुष्कर्म कर अपने साथ रखने के आरोप लगाए। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि 2018 में वह कक्षा 8 में पढ़ती थी। उस समय उसकी उम्र 13 वर्ष थी। तब आरोपी भानीनाथ पुत्र रामुनाथ सिद्ध ने उसके साथ बहला फुसलाकर गलत काम किया। साथ ही, अगर किसी को बताया तो जान से मारने की धमकी दी। ओर विवाह का झांसा देकर अपने साथ रखने लगा। बता दे, भानीनाथ से उसे एक पुत्री संतान भी है जो 6 दिसबंर 2021 में हुई। उसने बताया कि 22 फरवरी 2024 की रात को उसने भानीनाथ से विवाह करने की बात कही तो वह आग बबुला हो गया और मारपीट करने लगा। आरोपी ने घर के अदंर से रखी लाठी व कुल्हाड़ी लेकर आया व उसका गला दबाते हुए दीवार से उसका सिर भिड़ा दिया। फिर उसे कमरे में बंद कर दिया और भागने की कोशिश करने की तो उसे ओर उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी आए दिन उसके साथ दुष्कर्म करता था और करीब दो माह पूर्व उसे घर से निकाल दिया। आरोपी की धमकियों के चलते उसके माता पिता व भाई की जान को खतरा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।