RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के बम्बलु की है। जहां घर में घुसकर मारपीट और महिला के साथ बेशर्मी करने का आरोप है। इस सम्बंध में जामसर थाने में बम्बलु के रहने वाले 36 वर्षीय व्यक्ति ने अशोक, जगदीश, मदननाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।.
इस सम्बंध में याचक ने बताया कि, आरोपित 23 अगस्त रात के समय में उसके घर में घुसे और असभ्यता करने लगे। साथ ही आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसकी भाभी के साथ असभ्यता करते हुए बेशर्मी की। आरोपी सोने की चैन तोड़कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।