RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार सुबह स्टेट हाईवे पर एक हादसे में क्रेटा गाड़ी एवं चारे से भरी ऊंटगाड़ी में हुई जोरदार भिड़ंत। भिड़ंत के समय कार की स्पीड तेज होने से कार हवा में उछल गई एवं तीन पलटे खाई।
घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई एवं कार के एयरबैग खुलने से उसमें सवार ड्राईवर की जान बच गई। मौके पर चारे से भरी झाल बिखर गई और गाड़ा भी टूट गया साथी ही ऊंट के भी चोटें आई है। मौके पर पहुंची एम्बुलैंस द्वारा कार में सवार घायल देवीलाल व हरिशंकर को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आया गया। मौके पर वहा बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और पुलिस भी पहुंच गई। एयर बैग खुलने से बड़ा हादसा होने टल गया।