RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के लूणकरणसर कस्बे की जोगी बस्ती में रविवार रात को ये घटना हुई। यहां एक कच्चे घर में आग लग गई। जिससे सम्पूर्ण घर में रखा हुआ सामान जलकर राख हो गया। टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि जमना पत्नी प्रीत नाथ के घर में रविवार शाम 8 बजे अचानक आग लग गई। जमना यहां अकेले रहती थी। आग इतनी तेज थी कि घर के दोनों झोपड़े जलकर राख हो गए। उनमें रखे नगद, आभूषण, अनाज, मोटरसाइकिल सहित घर का सारा सामान भी जल गया। कितने रुपए और जेवरात जले, इसका अभी पता लगाया जा रहा है। आग लगने की सूचना पर लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश विश्नोई भी मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और टाइगर फोर्स के सदस्य, पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया तब तक दोनों झोपडे जलकर नष्ट हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला।