Bikaner News
बीकानेर जिले के देशनोक के पलाना पुलिया के पास 20 मार्च को हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की जान चली गई। तेज रफ्तार में जा रही बाइक अचानक फिसल गई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के रिश्तेदार गोविंदराम ने इस संबंध में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई।
उन्होंने बताया कि सीताराम बाइक से सफर कर रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।