RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के लखासर टोल की है। जहां एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। इस संबंध में मृतक के भाई बाना निवासी रामनिवास ने पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, भाई मनोज मेघवाल बाना गांव से सेरूणा जा रहा था। इस दौरान लखासर टोल के पास तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। ओर फिर चालक मौके से फरार हो गया। जिसके चलते भाई मनोज गंभीर घायल हो गया ओर जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पूरे गांव में दुख का माहौल है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।