RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के व्यास कॉलोनी में मूर्ति सर्किल के पास की है। जहां रविवार की रात को करीब 8.45 बजे सफारी गाड़ी के चालक ने नशे की हालत में लहराते हुए गाड़ी चलाई और बिजली के पोल को जोरदार ठोंक दिया। पोल टूटकर गाड़ी पर गिरा और तार खिंचने से उसके आगे और पीछे वाले दो पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए। क्षेत्र के लोग अंधेरे में करीब 6 घंटे परेशान रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और गाड़ी में सवार युवक मौका देखकर फरार हो गए।
जानकारी मिलने पर पुलिस और बीकेईएसएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अनहोनी रोकने के लिए एकबारगी क्षेत्र की बिजली बंद कराई। व्यास कॉलोनी, से सांगलपुरा और शिवबाड़ी चौराहे तक की बिजली गुल हो गई।