Bikaner News
बीकानेर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। रेडियो स्टेशन के सामने शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बिना नंबरी स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे जयपुर रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान रिड्मलसर सिपाहियान निवासी जाकिर हुसैन पुत्र फैज मोहम्मद के रूप में हुई है। जाकिर का बड़ा भाई रजाक मोहम्मद ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रजाक के अनुसार, जाकिर बाइक का ऑयल चेंज करवा कर घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद आरोपी स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।