Bikaner News
बीकानेर जिले के नोखा में सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जहां 24 मार्च की शाम को तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार घायल हो गया।
घायल युवक, बिरमसर निवासी छोटाराम, ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उसका आरोप है कि स्विफ्ट कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गाड़ी चालकों की लापरवाही को लेकर आक्रोश है।