Bikaner Accident News
बीकानेर के मुक्ताप्रसाद क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जहाँ एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने लापरवाही से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा 15 मई को हुआ।
जानकारी के अनुसार, कानासर निवासी श्रवण कुमार ने मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रक (नंबर RJ-51-GA-0155) का चालक तेज़ और लापरवाह तरीके से वाहन चला रहा था, जिसने श्रवण के भाई की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों को लेकर फिर से सख़्ती की मांग उठने लगी है।