RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर, नया शहर थाना क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर ने सोमवार की अपरान्ह अपने मकान के अंडरग्राउण्ड में फांसी लगा ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वैध मघाराम कॉलोनी में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर राजकुमार आचार्य उर्फ राजू पुत्र स्व.रामचंद्र आचार्य का शव मकान के अंडरग्राउण्ड में पंखे के हुक पर झुलता मिला।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों और आस पास के लोगों उसके शव को फंदे से उतार कर होस्पीटल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक के रिश्तेदार रणवीर आचार्य की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया । बताया जाता है कि करीब दो दशक पहले बीकानेर के नामी हिस्ट्रीशीटरों में शामिल रहा राजकुमार उर्फ राजू आचार्य पिछले काफी से अपराध जगत से दूर हो गया था । पता चला है कि मानसिक तनाव के चलते उसने खुदकुशी की है।