Bikaner Crime News
बीकानेर जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र के करणी नगर में 25 जुलाई की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां नशे के लिए पैसे नहीं देने पर कुछ युवकों ने एक परिवार को निशाना बनाया। पीड़ित की शिकायत पर समीर, दलीप सहित चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित युवक के अनुसार, वह अपने घर के सामने खड़ा था, तभी दो बाइकों पर सवार चार युवक आए और नशे के लिए पैसों की मांग करने लगे। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने पहले उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट की। इसके बाद युवक जबरन घर में घुसने की कोशिश करने लगे।
जब वे अंदर नहीं घुस पाए तो पत्थरबाज़ी शुरू कर दी और घर के बाहर खड़ी कार को भी नुकसान पहुंचाया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद इलाके में दहशत फैल गई। बीछवाल पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।