Bikaner News
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के ऊपनी गांव में शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे अचानक आग लगने से किसान सुरजाराम गोदारा की ढाणी जलकर राख हो गई। परिवार खेत के काम में व्यस्त था, जब झोंपड़ी से उठती लपटें देखी गईं। ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक लाखों का सामान स्वाहा हो चुका था।
इस हादसे में किसान की नई मोटरसाइकिल, 8 क्विंटल सरसों, 5 क्विंटल मोठ, 3 क्विंटल मूंग, 20 से अधिक पाइप, फव्वारे, डीजल ड्रम, और मकान के दरवाजों के लिए लाई गई लकड़ी समेत पूरा सामान जल गया। किसान परिवार इस भारी नुकसान से सदमे में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की है। पटवारी महेश कुमार ओला को सूचना देकर नुकसान का आकलन करने को कहा गया है। प्रशासन से उम्मीद है कि जल्द से जल्द पीड़ित किसान की सहायता की जाएगी।