RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के बीछवाल छेत्र में न्यू अंबेडकर भवन के पास करनी नगर बी सेक्टर में दो मंज़िल ऊपर बने कमरे में पति पत्नी मृत अवस्था में मिले। चार साल की मासूम माता-पिता के लिए बिलखती रही। सुबह बच्ची के रोने की आवाज पड़ोसी पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ा पत्नी का शव पलंग पर पड़ा था। पति का शव पंखे के हुक से लटका हुआ था।
घटना की जानकारी मिलने पर समाजसेवी राजकुमार खड़गावत व ताहिर हुसैन भी पहुंचे। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस लेकर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी की एम्बुलेंस के साथ असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुँचे।
संबंधित थाना अधिकारियों की निगरानी में शव को उतारकर पीबीएम अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों मुआयना करवाकर मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक अमित कुमार झूँझूनू के है और पत्नी का नाम पूनम निवासी दुलनिया सूरजगढ़ की है। अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है।