RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर रेज के आईजी ओमप्रकाश पासवान कल जयपुर से बीकानेर लौटते हुए श्रीडूंगरगढ़ थाने रूके और थाने का निरीक्षण किया। आईजी द्वारा अचानक निरीक्षण से पुलिस थाने में चहल पहल रही। इस दौरान आईजी ने नियमित जनसुनवाई करने, मामलों की जांच लंबित नहीं रखे जाने के निर्देश दिए।
आईजी ओमप्रकाश ने आगामी जुलाई से लागू हो रहे नए कानूनों के संबध में प्रशिक्षण लेने व नए कानूनों के आधार पर ही कार्रवाइयां करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसएचओ इंद्रकुमार ने थाने के संबध में रिपोर्ट दी व परिसर का अवलोकन करवाया। आईजी ने थाने में सभी व्यवस्थाएं सही पाई।