🔴 Bikaner land scam
बीकानेर शहर में जमीन धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि खातेदारी कृषि भूमि को अपनी बताकर कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से कॉलोनी काट डाली।
मुक्ताप्रसाद थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, जस्सुसर गेट निवासी मोहनलाल राठी ने बताया कि उनकी पत्नी नवलखी देवी की खातेदारी कृषि भूमि (मुरब्बा 77/33, किलो नं. 4, 13, 18) को आरोपी चन्द्रप्रकाश, जयवीर, सरिता, श्रवण देवी, सुषमा देवी और नरेन्द्र प्रसाद ने अपनी बताकर “विनोद विहार” नाम से कॉलोनी विकसित कर दी।
राठी का आरोप है कि जुलाई 2024 से लगातार उनकी भूमि पर अवैध कॉलोनी काटकर भूखंड बेचे गए और फर्जी तरीके से आर्थिक लाभ उठाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।