Bikaner News
एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को ससुराल पक्ष द्वारा जबरन रोके जाने और अवैध पैसों की मांग किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में वार्ड नं. 6 निवासी हड़मानारमा ने नरसीराम, उर्मिला, मोहनराम और इन्द्रराम के खिलाफ कचहरी परिसर में 19 फरवरी 2025 को हुई घटना के संबंध में मामला दर्ज करवाया है।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी, जो कि उसके ससुराल पक्ष से हैं।उसकी पत्नी को उसके साथ नहीं भेज रहे हैं और अनैतिक रूप से पैसों की मांग कर रहे हैं। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है और उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।