Bikaner News Today
औषधि नियंत्रण विभाग की निरीक्षण कार्रवाई के दौरान राजकार्य में बाधा, अभद्र व्यवहार और जातिसूचक गालियों का गंभीर मामला सामने आया है। यह घटना बीकानेर के के.एम. रोड स्थित मैसर्स अग्रवाल मेडिकल स्टोर की बताई जा रही है।
औषधि नियंत्रण अधिकारी अमृता सोनगरा ने कोटगेट पुलिस थाना में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि – वह 24 जुलाई को नियमानुसार मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करने पहुंची थीं। निरीक्षण के दौरान जब औषधियों के सैंपल लिए जा रहे थे, तभी महावीर पुरोहित नामक व्यक्ति ने ना केवल निरीक्षण कार्य में बाधा पहुंचाई, बल्कि उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जातिसूचक शब्द भी कहे।
इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एससी/एसटी सेल के आरपीएस सुखदेव सिंह को सौंपी गई है।