RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के नोखा की है। जहां सडक़ पर खड़े डंपर में जीप के टकराने से एक की मौत हो गई। इस संबंध में कानपुरा निवासी, मृतक के चाचा शंकरदास साध ने नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 10 जुलाई को उनका भतीजा लालाराम जीप में सवार होकर नागौर से नोखा आ रहा था, इस दौरान चरकड़ा मिस्त्री मार्केट के पास एक डम्पर चालक ने लापरवाही से डंपर को खड़ा कर दिया। उसने किसी तरह का संकेत भी नहीं रखा, ना ही कोई पत्थर लगाए, ऐसे में उसके भतीजे की जीप डंपर में जा टकरा गई। इस हादसे में उसके भतीजे की मौत हो गई।