RASHTRADEEP NEWS
BSF 114 वीं वाहिनी व दंतोर पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई से सीमावर्ती क्षेत्र में संयुक्त गस्त के दौरान हुई कार्रवाई में अवैध हथियारों व गोला बारुद के साथ दो को किया गिरफ्तार। देशी पिस्तौल, राइफल, गोला बारूद बरामद किए। 13DWD निवासी ओमप्रकाश गोदारा व 79 फाल निवासी अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दंतोर थाना क्षेत्र के 13 DWD में हुई कार्रवाई।
WhatsApp Group Join Now