Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: कल से लापता है 45 वर्षीय कमलकिशोर, जानकारी मिलने पर दिए गए नंबरों करे संपर्क…
Image

बीकानेर: कल से लापता है 45 वर्षीय कमलकिशोर, जानकारी मिलने पर दिए गए नंबरों करे संपर्क…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर के नथूसर बास के निवासी 45 वर्षीय कमलकिशोर गहलोत कल सुबह से लापता है। बताया जा रहा है कि, कमल मंदिर जाने के लिए घर से निकले थे पर शाम तक वापस लौटकर नहीं। कमल ने पीली टी-शर्ट पहन रखी थी। उनके परिवार और मोहल्ले में चिंता का माहौल बना हुआ है। कमल के परिवार ने सभी से अपील की है कि यदि किसी को कमलकिशोर गहलोत का पता चले या उनकी कोई भी जानकारी मिले तो इन नंबरों पर संपर्क करें: 9352932268, 8387002291 परिवार को सूचना देवे।

साथ ही, इस सूचना को मीडिया और समाज के बीच साझा करने का भी निवेदन किया है, जिससे लापता व्यक्ति का जल्द ही पता चल सके। ओर इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा वायरल करे जिससे कमलकिशोर के बारे में पता चल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *