RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के छतरगढ़ के सौर ऊर्जा प्लांट 159 मेगावाट एनटीपीएस बगराला रोड़ की है। जहां 48 वर्षीय व्यक्ति की प्लांट पर काम करते हुए नीचे गिर जाने से मौत हो गई। इस सम्बंध में चचेरे भाई ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि, लंच के समय भोलानाथ नीचे गिरा जाने से अटैक आगया और मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करदी है।