Bikaner Crime News
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के बिग्गा गांव में शुक्रवार दोपहर भूमि विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कुल्हाड़ी से हमला कर दो व्यक्तियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। दोनों को बीकानेर रेफर किया गया है। घटना को लेकर श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी ने बताया कि बिग्गा निवासी 35 वर्षीय ताराचंद पुत्र रूपाराम जाट ने गांव के ही जेठाराम जाट सहित उसके परिवार के 10 सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार, ताराचंद का पैतृक खेत बिग्गा गांव की दिखणादी रोही में स्थित है, जो जेठाराम के खेत से सटा हुआ है। जेठाराम पर आरोप है कि वह आए दिन खेत की सीमाओं को लेकर विवाद करता रहता है।
विवाद के दौरान हुआ जानलेवा हमला
ताराचंद ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे जब वह श्रीडूंगरगढ़ से अपने खेत पर पहुंचा, तो वहां जोर-जोर से शोर हो रहा था। देखा कि जेठाराम, उसके बेटे खिवराज व मनोज, बेटियां किरण, चुकी, सरोज, पार्वती, पत्नी रामी देवी, मनोज की पत्नी गायत्री और खिवराज की पत्नी विमला जबरन खेत में घुसे हुए थे। इन सभी ने खेत पर कब्जा करने की नीयत से गालियां दी और मारपीट शुरू कर दी। घटना के दौरान जेठाराम और उसके परिजनों ने ताराचंद के भाई रामदयाल और भतीजे रामवतार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में रामवतार का सिर फट गया, साथ ही उसका दाहिना हाथ और पैर टूट गया। रामदयाल भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मां और बहन ने बचाई जान, आरोपी फरार
शोर सुनकर ताराचंद की मां और बहन मौके पर पहुंची और बीच-बचाव किया। हमलावर उन्हें मरा समझकर फरार हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर बीकानेर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल देवाराम को सौंपी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और घटना से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है।