Bikaner Crime News
एक जमीनी विवाद ने सोमवार को हिंसक मोड़ ले लिया जब निर्माणाधीन दीवार को लेकर कहासुनी लाठीचार्ज और महिला की लज्जा भंग तक पहुंच गई। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में इस घटना को लेकर एक महिला ने सात नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिवादिया ने बताया कि 11 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे, जब वह अपने प्लॉट पर दीवार निर्माण करवा रही थी, तभी आरोपी मुखराम, टीकूराम, गोविंदराम, मुकेश कुमार, लिछमणराम, कृष्णराम और अन्य लोग वहां आ धमके और अश्लील गालियां देते हुए निर्माण कार्य पर आपत्ति जताने लगे।
महिला के अनुसार, जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने अभद्र टिप्पणियां कर उसकी लज्जा भंग की और लाठियों से हमला कर सिर पर वार किया। स्थिति और भी गंभीर तब हो गई जब पीड़िता की विधवा मां ने बचाव का प्रयास किया, तो मुखराम ने उनके कान पर चोट पहुंचाई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में IPC की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।